आरा-बक्सर सरकारी बस सेवा से ग्रामीण यात्रियों में खुशी

0
847

बक्सर खबर। बिहार सरकार के परिवहन मंत्री सन्तोष कुमार निराला ने नए साल पर जिलावासियो को बड़ा तोहफा दिया था। उनकी पहल पर पिछले कुछ दिनों से जिले में (BSRTC) यानी “बिहार राज्य पथ परिवहन निगम” की दो बसो को बक्सर से आरा के बीच दो रूटों से परीक्षण के लिए चलाया जा रहा है। इन बसों के संचालन से ग्रामीण यात्रियों में खुशी है।

बता दें की गाड़ी संख्या BR 01PF 7627 बक्सर से मंझरिया,बलिहार,सिमरी होकर भोजपुर की रास्ते आरा बस स्टैंड तक प्रतिदिन चल रही है। बस चालक धर्मेंद्र कुमार(28) एवं कंडक्टर भगवान पाण्डेय ने बताया की बस प्रतिदिन आरा बस स्टैंड से 7:00बजे सुबह खुल जाती है। बक्सर ठीक 10:00 बजे पहुँच जाती है। फिलहाल ये बस दिन में दो बार आरा से बक्सर के बीच संचालित हो रही है। हालांकि गाड़ी की समय सारणी 4 बार संचालित किए जाने की है। परीक्षण की रिपोर्ट साकारात्मक रहने पर हो सकता है कि बस का संचालन दो के बजाय चार बार किया जाए। कंडक्टर भगवान पांडेय बताते है की इस रूट पर अभी और 3 बसे आने वाली हैं, जो इस माह के अंत तक चलने लगेंगी। उन्होंने बताया की इस रूट में दुल्लहपुर, बरचौक से बलिहार गाँव के मिशन मोड़ तक की सड़क बहुत जर्जर स्थिति में है। यदि ये सड़क बन जाये तो इस रूट में कही परेशानी नही है। इस सेवा के शुरू होने से इस रूट की ग्रामीण जनता में खुशी है। लोगों का कहना है कि इससे उनका समय तो बच ही रहा है, किराया भी कम देना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here