-ग्रामीणों ने आयोजित किया भव्य व दिव्य कार्यक्रम
बक्सर खबर। सच कहा गया है, लोग चाहें तो हर चमन में बहार होगी। सदर प्रखंड के अहिरौली गांव के लोगों ने सोमवार को ऐसा करके दिखा दिया। गांव के समीप गंगा घाट पर संध्या बेला में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। मां गंगा अहिल्या सेवा दल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर व स्थानीय प्रशासन के प्रबुद्ध जन भी शामिल हैं। गंगा जी की महाआरती काशी की तर्ज पर युवाओं ने आयोजित कराई। इसमें रामरेखा घाट गंगा आरती की टीम वहां पहुंची थी।
गांव के लोग भी वहां बड़ी संख्या में एकत्र हुए। आयोजन समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ाने के लिए अहिरौली मठाधीश मधुसूदनाचार्या जी महाराज, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, पूर्व उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, राजेश मलाकार थानाध्यक्ष औद्योगिक आदि उपस्थित हुए। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए युवाओं ने सिर्फ आरती नहीं कराई। पूरे गंगा घाट को दीपों और रंगोली से सजाया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय चौबे द्वारा किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में मां गंगा सेवा दल के अध्यक्ष रवि चौबे की अगुआई में उनके टीम के सदस्य पंडित अभय चौबे संयोजक, शिवा जी चौबे उपाध्यक्ष, विशाल पांडेय कोषाध्यक्ष, आलोक चौबे, बचन चौबे, दीपक कुमार, दीनदयाल मांझी, विशाल पाण्डेय, मुकेश गोंड, मनीष गोंड, शोले पासवान, भूलन मांझी, अजीत कुमार, दीपनारायण चौबे, अमन चौबे, सिद्धार्थ चौबे, शिवम चौबे, विष्णु चौबे, अजीत मांझी आदि ने सहयोग किया।