-गंगा समग्र अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। सावन मास की अंतिम सोमवारी के मौके पर ब्रह्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर के सामने स्थित शिव गंगा सरोवर के पास यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। गंगा समग्र अभियान व बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ पुजारी समिति के सदस्यों द्वारा इसका आयोजन पूरे श्रावण मास के दौरान प्रत्येक सोमवारी को हुआ। लेकिन, मास की समाप्ति से पूर्व अंतिम सोमवारी को इससे भव्य स्वरुप प्रदान किया गया। आरती का शुभारंभ गंगा समग्र दक्षिण बिहार के संयोजक शम्भू नाथ पांडेय व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक ओंकार नाथ पांडेय ने किया।
गंगा समग्र का अपना गीत ‘यह-कल- कल-छल-छल-बहती क्या कहती गंगा धारा’ व बैठक मन्त्र ‘गंगा सिंधु सरस्वती च यमुना,गोदा जया गोमती, कावेरी सरयू महेंद्र तनया, चर्मण्वती ब्रह्जः।’ से आरती का शुरुआत हुआ। आरती के बाद लोकप्रिय भोजपुरी रामकथा वाचक पंडित शिवजी उपाध्याय के द्वारा शिव-गंगा कथा किया गया। शम्भू नाथ पांडेय ने बताया कि पिछले साल सावन महीने के प्रत्येक सोमवारी को काशी की तर्ज पर संगीतमय आरती का आयोजन हुआ था । अभी शिवगंगा सरोवर पर सौन्दर्यीकरण का कार्य हो रहा है।
इसलिए सांकेतिक रूप से आरती गंगा समग्र,रामकथा वाचक पंडित शिवजी उपाध्याय व पुजारी नीरज पांडे के द्वारा किया गया। आरती में मुख्यरूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, भारतीय स्टेट बैंक ब्रह्मपुर प्रबन्धक रवि भूषण दयाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोजपुर विभाग सेवा प्रमुख शिवजी पांडेय, शिव गोपाल पांडेय, ओंकार नाथ पांडेय, शिव जी प्रसाद बारी, डमरू पांडेय, सुरेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह, राजू पांडेय, अजय पांडेय, संजय पांडे, पिंटू सिंह उज्जैन, मानस भारद्वाज, शिवशंकर यादव, दीपक यादव, मनोज पाठक, सूरज यादव, कमल तिवारी, प्रीतम पांडेय आदि स्वयंसेवक व धर्मावलम्बी उपस्तिथ रहे।