आईटीआई मैदान में 9 से 15 अप्रैल तक होगा दिव्य प्रवचन सप्ताह बक्सर खबर। प्रख्यात कथा वाचक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज द्वारा 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्थानीय आईटीआई मैदान में श्रीमद्भागवत कथा एवं सनातन धर्म पर प्रवचन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी को लेकर बुधवार को बगीचा उत्सव हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कल्लू राय ने की, जबकि संचालन पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि व कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता विजय मिश्रा ने किया। इस दौरान विजय मिश्रा ने बताया कि पूज्य ठाकुर जी महाराज 7 दिनों तक अपने मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा एवं सनातन धर्म का दिव्य प्रचार करेंगे। साथ ही, प्रतिदिन अलग-अलग प्रसिद्ध कथा वाचकों द्वारा भी प्रवचन होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 9 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से होगी। यह यात्रा आईटीआई मैदान से शुरू होकर रामरेखा घाट तक जाएगी और फिर नगर भ्रमण करते हुए पुनः आईटीआई मैदान पहुंचेगी। इसके पश्चात व्यास पीठ पूजन किया जाएगा, जिसमें पूज्य ठाकुर जी महाराज समेत अन्य संतगण भाग लेंगे। तत्पश्चात, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। इस बैठक में सामाजिक व राजनीतिक जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे और अपनी राय व्यक्त की। इस दौरान युवा नेता राहुल दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

बैठक में नाटा सिंह मुखिया, मनोज पाण्डेय, राजेश सिन्हा, श्रीमन तिवारी, मनोज सिंह, दयाशंकर तिवारी, जयप्रकाश चौबे, अनिल तिवारी, सतेंद्र लाल, धनजी पाण्डेय, रिंकू पाण्डेय, राजेश राय, प्रमोद मिश्र, निशांत राय, अमित पाण्डेय, अमित सिंह, दीपक सिंह, अजय वर्मा, सोनू राय, प्रकाश राय, ज्वाला सैनी, मनोज दुबे, सुशील ओझा, मनीष चौबे, रोहित मिश्रा, भास्कर सिंह, आशु राय, विकास राय, मृत्यंजय पाण्डेय, संजय ओझा, गोपाल जी, अविनाश मिश्र, गोलू चौबे, महावीर गुप्ता, राजा गुप्ता, मयंक राज, सौरभ तिवारी, डॉ शशांक शेखर समेत कई अन्य गणमान्य लोग इस बैठक में उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए मीडिया के माध्यम से आम जनता को निमंत्रण भी दिया गया है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से इस दिव्य कथा व प्रवचन में भाग लेने की अपील की है।