शहर में खुला क्रिमसन क्लब का भव्य आउटलेट, सदर विधायक ने किया उद्घाटन

0
1018

-अब एक छत के नीचे मिलेगी युवाओं, बच्चों और महिलाओं के लिए आकर्षक परिधान
बक्सर खबर। बक्सर शहर में कपड़े के प्रीमियम ब्रांड क्रिमसन क्लब का उद्घाटन आज बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर शोरूम के मालिक और बक्सर जिला कांग्रेस के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दौलत चंद गुप्ता मौजूद रहें। शहर के प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाले क्रिमसन क्लब के ऑनर दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि शहर में ग्राहकों की प्रीमियम ब्रांड के तरफ रुझान बढ़ा है और ऐसे रुझान ने मुझे इस ब्रांड को बक्सर लाने के लिए प्रेरित किया।

बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि शहर के विकास में व्यवसायियों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान होता है और दौलत चंद गुप्ता ने बक्सर में प्रीमियम ग्राहक वर्ग को देखते हुए कपड़े की बेस्ट क्वालिटी को किफायती दर में पहुंचाने की लगातार कोशिश का ही परिणाम है कि ये नया शोरूम भी हम सब को देखने को मिला। इनके द्वारा पूर्व में भी बहुत सारे प्रीमियम ब्रांड बक्सर वासियों के लिए मुहैया कराया गया है और इसी कड़ी में ये भी एक उम्दा पहल है।

सदर विधायक संजय तिवारी का स्वागत करते शोरूम के संचालक

क्रिमसन क्लब में पुरुष, महिला और सभी वर्गों के लिए कपड़ों की विशाल रेंज उपलब्ध है। जो प्रत्येक आय वर्ग के लिए किफायती और पॉकेट फ्रेंडली है। इसमें ढ़ेर सारे ऑफर भी उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों को मिलेंगे। उद्घाटन में प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, बिट्टू गुप्ता, राहुल शर्मा, प्रद्युम्न उपाध्याय, शुभम तिवारी, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here