-युवाओं व छात्रों ने दिखाया उत्साह, देखने लायक था नजारा
बक्सर खबर। अंत्योदय सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को बक्सर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। 250 मीटर लम्बा तिरंगा बनाया गया था। जिसे लेकर युवा कमलदह पार्क स्टेशन रोड से चले तो जैसे पूरी सड़क ही उनके सैलाब से पट गई। यात्रा देशप्रेम, भाईचारा व एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। जिसे अंत्योदय सेवा संस्थान ने संजोया था।
गैर राजनीतिक कार्यक्रम होने की वजह से सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए। संस्थान के संयोजक गिट्टू तिवारी ने कहा कि यह यात्रा तिरंगे के सम्मान में, देश के जवानों की शहादत को नमन करते नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। सर्वाधिक संख्या छात्रों और नौजवानों की रही। एनसीसी कैडेट भी इसमें जोश के साथ शामिल हुए।
अन्य प्रमुख लोगों में संतोष रंजन राय, माधुरी कुंवर, मनमन पांडेय, राजेश चौबे, श्रवण तिवारी, विद्यासागर चौबे, सुशील राय, विंध्याचल पाठक, बंटी शाही, नन्द कुमार तिवारी, बबन सिंह, डब्बू गुप्ता, जय तिवारी सहित, डीएवी पब्लिक स्कूल, बक्सर पब्लिक स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, रेडियंट स्कूल, हेरिटेज स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, ग्लोबल विजडम स्कूल, राज कोचिंग, दस्तक कोचिंग, पाटलिपुत्र कोचिंग, रेडियंस कोचिंग, डागा जिम, क्रिस्टल कम्प्यूटर, केवाईपी सेंटर, आदित्य विजन, एनसीसी कैडेट, सैनिक संघ सहित तमाम अन्य सहयोगी रहे।
hi