ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका ने अहमदाबाद में ली अंतिम सांस बक्सर खबर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका, 101 वर्षीय दादी रतन मोहिनी जी का आज प्रातः 1:20 बजे अहमदाबाद में इलाज के दौरान देहावसान हो गया। इस दुखद समाचार की पुष्टि बक्सर केंद्र की संचालिका रानी दीदी ने भावुक स्वर में की। उन्होंने बताया कि दादी जी के साथ उनका गहरा आध्यात्मिक संबंध रहा है और माउंट आबू स्थित मुख्यालय में आयोजित कई कार्यक्रमों में उन्होंने दादी जी की विशेष उपस्थिति का अनुभव किया था।
25 मार्च 1925 को हैदराबाद (सिंध) में जन्मीं दादी जी, बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति की थीं। मात्र 12 वर्ष की आयु में ‘ओम मंडली’ से जुड़कर उन्होंने ब्रह्माकुमारी आंदोलन में प्रवेश किया। उनका आध्यात्मिक जीवन ब्रह्मा बाबा से मुलाकात के बाद और भी अधिक सशक्त हुआ। 1954 में दादी प्रकाशमणि जी व दादा चंद्रहास जी के साथ उन्होंने जापान में विश्व शांति सम्मेलन में भाग लिया, जो उनकी पहली वैश्विक सेवा यात्रा थी। इसके बाद उन्होंने जीवनभर परमात्म सेवा को ही अपना ध्येय बनाया। बक्सर ब्रह्माकुमारी परिवार सहित संपूर्ण संगठन ने दादी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। रानी दीदी ने कहा, “दादी जी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन उनका दिव्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।”