प्रकांड ज्योतिषाचार्य पंडित द्वीप नारायण द्विवेदी को श्रद्धांजलि

0
106

राष्ट्रपति चूड़ामणि पुरस्कार से सम्मानित पंडित जी की विद्वत्ता को किया नमन                                           बक्सर खबर। जिले के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं राष्ट्रपति चूड़ामणि पुरस्कार से सम्मानित पंडित द्वीप नारायण द्विवेदी की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पहवा रेस्टोरेंट के समीप पहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय की अध्यक्षता में किया गया, जहां पंडित जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।राजर्षि राय ने पंडित द्वीप नारायण द्विवेदी की विद्वत्ता का स्मरण करते हुए कहा कि काशी के पंडित भी उनकी विद्वत्ता का लोहा मानते थे। उन्होंने कहा कि पंडित जी का व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

सभा में पंडित जी के इंजीनियर पुत्र राम प्रसन्न द्विवेदी ने कहा कि उनके पिताजी शिक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहते थे। वे मेधावी और असहाय बच्चों की शिक्षा में सहायता करते थे। उन्हीं के आशीर्वाद से उनके पुत्र और पोते ने शिक्षा में अलग पहचान बनाई है। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। शोक प्रकट करने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कमिश्नर पांडेय, वरिष्ठ नेता बजरंगी मिश्रा, धनु लाल कवि, राजा रमन पांडेय, अमरनाथ ओझा, श्रीकृष्ण चौबे, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, रामजतन सिंह यादव, शिवाकांत मिश्र, धनजी पांडे, सुधीर चौबे, प्रकाश पांडेय, दिनेश जायसवाल, रानू सिंह, त्रिलोकी मिश्रा, अनिल आनंद और राजा पाहवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here