-उनकी याद में मनाया जाता है गणित दिवस
बक्सर खबर। राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाता है। यह तिथि देश के महान गणितज्ञ डॉक्टर रामानुजन की जयंती से जुड़ी है। हालांकि इस वर्ष 22 को रविवार होने के कारण शहर के अहिरौली के पास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अगले दिन डॉक्टर साहब की जयंती गणित दिवस के रुप में मनाई गई।
जिसमें दीप प्रज्वलन के पश्चात् श्रीनिवास रामानुज जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने विषय पर प्रकाश डालते हुए भैया/ बहनों को गणित में शून्य के बारे में बताया जो भारत की देन है। कार्यक्रम में भैया, बहनों समेत सभी आचार्य बंधु मौजूद रहें।