‌‌‌ बक्सर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनेगा ग्रीन फील्ड हाईवे  

0
1063

-618 करोड़ की लागत से 17 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा निर्माण
बक्सर खबर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बक्सर और बिहार को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण होगा। इस पथ के लिए सड़क व परिवहन मंत्रालय ने योजना को स्वीकृति दे दी है। इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को बक्सर की जनता की तरफ से विशेष धन्यवाद।

इसके लिए परिवहन मंत्री से पूर्व में आग्रह किया गया था। अब इस योजना को स्वीकृति मिल गई है। कुल 618 करोड़ की लागत से 17 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इससे बिहार के लिए बक्सर के रास्ते आसानी से लखनऊ व अन्य जगहों पर जा सकेंगे। इसके अलावा गाजीपुर-वाराणसी एक्सप्रेसवे से भी लोग आसानी से जुड़ जाएंगे। सूचना के अनुसार एक दिन पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी स्वयं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here