बक्सर खबर : प्रभु के नाम में जो शक्ति है। वह किसी में नहीं। इसके भजने मात्र से मन को अपार शांति मिलती है। इसी लिए अपने समाज में हरी कीर्तन का प्रचलन है। हर गांव में इस तरह के कीर्तन आयोजित होते हैं। सिमरी प्रखंड के अर्जुनपुर गांव में यह सिलसिला पिछले चौबीस घंटे से चल रहा था। जिसका समापन सोमवार को भंडारे के साथ हुआ।
बालेश्वर ब्रह्मस्थान पर कीर्तन प्रत्येक वर्ष अक्षय नवमी के दिन होता है। जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल होते हैं। सोमवार को इसकी पूर्णाहुति हवन पूजन के साथ संपन्न हुई। जिसमें सिमरी पश्विमी की जिला पार्षद रामावती देवी, विजय मिश्रा, पिंटू दूबे समेत सभी परिजन शामिल हुए।