-सिमरी टेक्सटाइल में हुई सघन जांच, गड़बड़ी नहीं हुई उजागर
बक्सर खबर। कर चोरी के मामले में जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को शहर के नालंबद टोली में छापेमारी की। चुकी शिकायत एक दुकान को लेकर की गई थी। तय फर्म पर टीम के सदस्य पहुंचे और घंटों जांच की। लेकिन, कर चोरी की बात सही नहीं निकली। यह कार्रवाई सिमरी टेक्सटाइल पर हुई थी। करोड़ो का कारोबार वहां पिछले ती माही में हुआ है। लेकिन, सबकुछ पेन-पेपर में सही मिला। ऐसा दुकान के संचालकों का कहना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने इस फर्म के विरूद्ध पटना मुख्यालय को सूचना दी थी। वहां से स्थानीय सेल टेक्स कार्यालय को सूचना दी गई। टीम ने योजना बनाई और शुक्रवार की दोपहर एक बजे दुकान पर आ धमकी।
छह-सात घंटे तक जांच चली। लेकिन, कहीं से कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई। जो स्टॉक था, और पूर्व में हुई खरीद से उसका मिलान किया गया। इसके अलावा बिक्री का हिसाब भी लिया गया। सब कुछ सामान्य नजर आया। कुछ नकद खरीद बिक्री की बात सामने आई। लेकिन, वह मामूली थी। जांच करने पहुंचे अधिकारियों की टीम में जिले के सेल टेक्स अधिकारी रणजीत कुमार व सहायक अधिकारी अनु प्रिया शामिल थी। लेकिन, जब तक यह कार्रवाई चली। मारे भय के आस-पास की दुकानें बंद हो गई थी। जबकि विश्वामित्र प्रेस की यह गली होलसेल मार्केट के रुप में जानी जाती है। विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में यह कहां गया है। सिमरी टेक्सटाइल होलसेल की दुकान है। जहां से अधिकांश छोटे कारोबारी अपना व्यवसाय करते हैं।