अवैध हथियार के साथ गुड्डू राय व उसके छह गुर्गे गिरफ्तार

0
4525

– एसपी ने कहा अपराधी गतिविधियों में सक्रिय हो गया पुराना हिस्ट्री सीटर
बक्सर खबर।  जिले के चर्चित अपराधी और फिलहाल जेल से बाहर घूम रहे धनंजय राय उर्फ गुड्डू राय को पुलिस ने एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दिया है। उसका साथ देने वाले कुल छह गुर्गो को गुरुवार की दोपहर राजपुर थाने की पुलिस ने सोनपा गांव के पास गिरफ्तार किया था। इन सभी सात लोगों को आज शुक्रवार के दिन एसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। जिसमे विपिन कुमार राय जौनपुर, अभिषेक कुमार बिहटा,पटना। राकेश कुमार उर्फ तुलसी ग्राम पिठारी, अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय ग्राम सोनपा,  रजनीश कुमार ग्राम अतरौना, थाना इटाढी, अवनीश राय ग्राम सोनपा, थाना राजपुर शामिल हैं। एसपी ने बताया इसमें से छह अपराधी हथियार के साथ जमीन के एक मामले में कब्जा करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पीड़ित पक्ष की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया।

पूछताछ में उन सभी ने बताया धनंजय उर्फ गुड्डू राय ने हमे भेजा है। जिसे पुलिस ने तत्काल ही चौसा रेलवे क्रॉसिंग के समीप से गिरफ्तार कर लिया। कभी अपने ही गांव डिहरी के पंचायत मुखिया किन्नू यादव  की हत्या कर सुर्खियों में आए गुड्डू राय के विरुद्ध बिहार और यूपी में कई मामले दर्ज हैं। इस बार वह इसलिए पुलिस की गिरफ्त में आए , क्योंकि  अपने ही रिश्तेदार की जमीन हड़पने की जुगत लगाई थी। जिन्होंने इनके विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज कर रखी है। इस कार्रवाई में सदर डीएसपी धीरज कुमार, डीआइयु प्रभारी युसूफ अंसारी, राजपुर के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्तौल, चार मैगजीन, 30 कारतूस एक बोलेरो और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here