पात्रता परीक्षा का अतिथि शिक्षक संघ ने किया बहिष्कार

0
77

बक्सर खबर। बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का बहिष्कार कर दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह ने इसका संदेश सभी शिक्षकों को भेजा है। स्थानीय जिला इकाई के शिक्षकों ने बताया कि डेढ़ वर्ष से हमारा संघ मांग कर रहा है। पात्रता परीक्षा लेकर साठ वर्ष की सेवा निश्चित की जाए। लेकिन, प्लस टू के शिक्षकों को गुमराह कर रही है। पूर्व में कई एमएलसी इसके लिए सरकार को अनुशंसा पत्र भेज चुके हैं।

लेकिन, हमारी मांगों को अनसुना कर सत्ता सीन पार्टी के मुखिया अपनी वाली कर रहे हैं। इस लिए हमने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार जिले में कुल 98 अतिथि शिक्षक हैं। सभी ने विरोध में एकजुटता दिखाई है। साथ ही परीक्षा न देने का निर्णय लिया है। हमारे कार्यालय तक जो नाम आए हैं। उनमें उदय ततवा, चंदन यादव, चंदन पांडेय, ममता राय, रेखा यादव, सुदीप कुमार, राकेश कुमार, पवन दुबे, सुनिल कुमार, गुड्डू कुमार व अन्य शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here