चुनाव को लेकर गाइड लाइन जारी, ऑनलाइन हो सकेगा नामांकन

2
538

-नामांकन शुल्क भी कर सकते हैं जमा, वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा फार्म
बक्सर खबर। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की गाइड लाइन जारी कर दी है। 21 अगस्त को जारी अपने पत्र में अंडर सेक्रेटरी पवन दिवान ने यह जानकारी दी है। उनके द्वारा प्रेस नोट में बताया गया है। कोविड के संक्रमण को देखते हुए कई बदलाव हुए हैं। गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। नामांकन का फार्म व शपथ पत्र निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उसे आनलाइन भरा जा सकता है। शपथपत्र भी वहां उपलब्ध होगा।

फार्म भरने के उपरांत उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। उसकी मूल प्रति कार्यालय में जमा करनी होगी। जो लोग नामांकन करने निवार्ची अधिकारी के कार्यालय तक जाएंगे। वहां दो ही लोगों को जाने की अनुमति होगी। इसी तरह नामांकन में शामिल होने के लिए दो वाहन के प्रयोग की अनुमति होगी। यह सब भीड़ न जमा हो। उसके लिए किया जा रहा है। आवेदक चाहें तो ऑनलाइन नामांकन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। या स्वयं चालान जमा करा सकते हैं।

जन संपर्क के लिए कई निर्देश जारी हुए हैं। जैसे पांच लोग ही डोर टू डोर अभियान में शामिल होंगे। ऐसा करने वालों को मास्क, फेस शिल्ड, पीपीई कीट का इस्तेमाल भी करना होगा। वहीं अस्सी वर्ष के व्यक्ति, कोरोना संक्रमित अथवा आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पोस्टल बैलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान केन्द्र तक आने वाले मतदाताओं को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर अथवा इवीएम का बटन दबाने से पहले सभी को दस्ताने प्रदान किए जाएंगे। ऐसी तैयारियां चल रहीं है।

2 COMMENTS

  1. कोरोना का कहर , सावधान रहें गांव और शहर। लिखकर खबर चलाइए सर।

  2. कोरोना का कहर, सावधान रहें गांव और शहर। लिखकर खबर चलाइए सर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here