-नया बाजार गोली कांड में गिरफ्तारी के बाद पहुंचा दुकानदार के पास
बक्सर खबर। नया बाजार में रविवार की सुबह गोली चली थी। पुलिस ने फिलहाल पांच लोगों इस आरोप में जेल भेजा है। लेकिन, इस बीच आज गुरुवार को एक और घटना हुई। खुद को संदीप यादव का गुर्गा बताने वाला युवक रमेश केशरी की दुकान पर पहुंच गया।
इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा। तुम्हारी वजह से हमारे साथी जेल गए हैं। इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। व्यवसायी दहशत में हैं। क्या करें, ऐसे अपराधियों को कैसे सबक सीखाया जाय। अथवा शहर छोड़ दिया जाय। सूचना के अनुसार उक्त व्यवसायी ने इसकी सूचना नगर कोतवाल समेत एसपी और डीएसपी को भी दे दी है।