बक्सर खबर : पुलिस के सीनियर अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम लेकर बहुत लोग अपने जिले में इधर-उधर का खेल करते हैं। ऐसे ही एक मामले में युवक ने श्री पांडेय का नाम लेकर जिले के थानेदारों को धमकाना शुरु किया। धमकी का यह दौर नगर थाना तक पहुंच गया। तत्कालीन थानाध्यक्ष राघव दयाल ने 10 सितम्बर को फोन पर धमकी देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी। जांच में यह पता चला नंबर फर्जी है। तत्काल फोन करने वाले युवक को जेल भेज दिया गया। इस घटना की अप्राथमिकी अभियुक्त संतोषी देवी को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूछने नगर कोतवाल ने बताया यह महिला इटाढ़ी की है। जिस नंबर का इस्तेमाल धमकी देने वालों ने किया था। वह इसी महिला के नाम से जारी था। इस वजह से इसे जेल भेजा गया। इसकी संलिप्तता इस घटना में पाई गयी है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार इस घटना का मुख्य मास्टर माइंड चिलहरी का बिट्टू राय था। जो नया भोजपुर ओपी के अंतर्गत आता है। प्राथमिकी संख्या 483/15 में उसे पहले ही जेल भेज दिया गया था। उक्त युवक ने कई लोगों को श्री पांडेय के नाम पर फोन कर धमका चुका था।