बिहार के नए डीजीपी बने बक्सर के गुप्तेश्वर पांडे

0
1163

बक्सर खबर। बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बनाए गए हैं। इसकी अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है । आज गुरुवार को डीजीपी के एस द्विवेदी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गुप्तेश्वर पांडे उनकी जगह लेंगे। 1987 बैच के आईपीएस पांडे बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं।

इससे पहले बक्सर से आरआर प्रसाद बिहार के डीजीपी रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2021 फरवरी में श्री पांडे सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पहले के एस दुबे को सेवा विस्तार देने की बात चल रही थी। फिर सरकार ने जिन पांच अधिकारियों की सूची बनाकर नाम अनुमोदन के लिए भेजा उसमें आरके मिश्रा को डीजीपी बनाने की की बात चल रही थी। लेकिन अंततः सरकार ने गुप्तेश्वर पांडे का नाम राज्यपाल के पास भेजा। जिसे उन्होंने अनुमोदित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here