गुड़गांव से आ रही डाक पार्सल वैन को उत्पाद विभाग ने रोका 147 कार्टून शराब के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

0
735

बक्सर खबर। बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली स्थानीय वीर कुंवर सिंह सेतु पर बुधवार की रात्रि गुड़गांव से आ रही एक डाक पार्सल वैन को उत्पाद विभाग के कर्मियों ने रोक कर तलाशी ली । जिसमें छिपा कर रखा गया 147 कार्टून शराब, पिकअप कंटेनर और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच के दौरान पुलिस ने एक डाक पार्सल वैन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें कबाड़ के ढ़ेर में शराब की पेटियां छुपा कर तस्करी के लिए आरा लेकर जा रही थी। पुलिस को देख चालक गाड़ी छोड़ भागने का प्रयास किया पर पुलिस की तत्परता से चालक को धर दबोचा गया। पुलिस ने शराब और वैन दोनों जब्त कर लिया है। आगे की कार्यवाही उत्पाद विभाग के द्वारा की जा रही है। डाक पार्सल वैन में शराब की खेप हरियाणा के गुड़गांव से आरा के लिए चला था। जिसे पुलिस ने वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट से अभियुक्त – मंजीत सिंह, पिता – जयवीर सिंह, गांव- सहवास, थाना व जिला – चरखी दादरी, हरियाणा की गिरफ्तारी के साथ हरियाणा नम्बर की एक पिकअप कंटेनर एवं उसमें कबाड़ के साथ लदे 147 पेटी विदेशी शराब, कुल मात्रा 1323 लीटर जब्त कर ली गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here