बक्सर खबर। जिले में गुरु पूर्णिमा का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न आश्रमों मंदिरों और मठों में धार्मिक अनुष्ठान एवं गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सभी भक्तों ने अपने-अपने गुरु की पूजा अर्चना की और गुरु दक्षिणा भेंट कर उनसे अपने कुशलता का आशीर्वाद लिया। सदर प्रखंड स्थित हनुमत धाम मंदिर कमरपुर में पूज्य नारायण दास भक्तमाली मामा जी महाराज के प्रथम शिष्य श्री राम चरित्र दास जी महाराज ने हनुमत धाम मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया। महात्मा जी महाराज ने सर्वप्रथम अपने गुरु मामा जी के चित्रपट पर पूजन अर्चन किया।
गुरु महिमा का वर्णन करते हुए रामचरित्र दास जी महाराज ने बताये कि गुरु वही है जो पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से मिला दे गुरु के बिना ज्ञान भी अधूरा है। सच्चा शिष्य वही होता है जो गुरु के दिये वचनों को सही ढंग से पालन करता है। आगे सभी भक्तों से निवेदन किया कि आगामी 24 नवम्बर से होने वाले श्री सीताराम विवाह महोत्सव अयोध्या धाम में आप जरूर पधारे। आपको बता दे अयोध्या में होने वाले 50वॉ श्री सीताराम विवाह महोत्सव बक्सर की नेहनिधि नारायण सेवा समिति के द्वारा होने वाली है। जिसके संरक्षक रामचरित्र दास जी महाराज एवं मामा जी महाराज की पुत्री सीया दीदी हैं।