बुनियाद केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड और कृत्रिम अंग का वितरण। बक्सर खबर। दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्थानीय बुनियाद केंद्र में आयोजित विशेष शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने, संबल योजना की जानकारी प्रदान करने और सहायक उपकरणों के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही, जयपुर फुट के विशेषज्ञों द्वारा ऑन-द-स्पॉट कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लाभुकों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स और क्रचेस उपलब्ध कराए गए।
यह विशेष शिविर दो दिन 21 और 22 जनवरी तक चलेगा। शिविर के दूसरे दिन बुनियाद केंद्र डुमरांव में लाभुकों का आकलन किया जाएगा। इसके पश्चात, सदर प्रखंड परिसर में स्थापित आर्टिफिशियल लिम्ब लैब में कृत्रिम अंग तैयार कर पात्र लाभुकों को वितरित किए जाएंगे। प्रशासन ने दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग हेतु अपना मापन कराएं।