‌‌‌ खुशी और गम : प्रशासन के परिश्रम से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, चार कर्मियों की मौत

0
827

-इस वर्ष नहीं आयोजित होगा निर्वाचन की सफल समाप्ती पर होने वाला मैत्री भोज
बक्सर खबर। 18 वीं लोकसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न हो गई है। छह जून को आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। अपने जिले में यह पूरी प्रक्रिया प्रशासन के अथक परिश्रम से शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। लेकिन, भारी गर्मी के कारण इस वर्ष चुनावी ड्यूटी में लगे चार कर्मियों की दुखद मौत भी हो गई। जिसके कारण जिला प्रशासन शोक में डूबा हुआ है।

अमूमन हर आम चुनाव के बाद यह परंपरा रही है। शांतिपूर्ण मतदान के बाद एक मैत्री भोज होता था। जिसमें समाहरणालय संवर्ग और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी व अन्य सामाजिक लोग व पत्रकार एक साथ मिलकर लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मनाते रहे हैं। लेकिन, इस वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। यह निर्णय स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने लिया है। उनका कहना है, हमारी प्राथमिकता है। इन कर्मियों के परिजनों को सरकार के स्तर से मिलने वाली सहायता जल्द से जल्द मिल सके। इन चार कर्मियों में पहला नाम है दार्जिलिंग के गोरखा सिपाही बहादुर क्षेत्री का। जो नावानगर के सिकरौल में बीमार पड़े और चल बसे।

इसी कड़ी में बैरी डिस्पैच सेंटर पर 30 मई को ड्यूटी ज्वाइन करने वाले नावाडेरा डुमरांव के शिक्षक नरेन्द्र सिंह व उद्योग विभाग के कर्मी प्रवीण कुमार तिवारी (गाजीपुर) की लू लगने से मौत हो गई। इसके अलावा डुमरांव में तैनात सत्येन्द्र ठाकुर (58 वर्ष) भी बीमार हुए और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इन सभी के प्रति जिला प्रशासन ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। साथ ही इनके परिजनों से आग्रह किया है। आप मृत्यु प्रमाणपत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वंशावली के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करें। ताकि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप आपको सरकारी सहायता समय से उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here