शिक्षकों ने गानों और वीडियो से लोगों को किया जागरूक बक्सर खबर। जिले में इस बार सरकारी स्कूलों में नामांकन की शुरुआत 1 अप्रैल से जो हुई है, वो पहले से कुछ अलग और खास तरीके से हो रही है। स्कूल के शिक्षक, हेडमास्टर और अधिकारी मिलकर पूरे जोश से गांव और शहर के लोगों को नामांकन के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिले के समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े संगीत शिक्षक गाने और संगीत के जरिए लोगों को स्कूलों में नाम लिखवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने नामांकन से जुड़ी जानकारी को गानों के जरिए वीडियो में ढालकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर भेजना शुरू किया है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
प्लस टू स्कूल सिमरी, खैरापट्टी, मुरार चौगाई, डुमरांव, हथेलीपुर, बोक्सा, बसुधार, मुकुंदडेरा, डफाडिहरी, रणवीरपुर जैसे कई स्कूलों के टीचर और स्टाफ मिलकर इस काम में लगे हैं। गांव के लोग और माता-पिता भी इनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद शारिक अशरफ ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने आएं और उनकी पढ़ाई अच्छे से हो। इसके लिए सभी टीचर मेहनत कर रहे हैं।

संभाग प्रभारी डॉ तेज बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाएं और स्कूल की जानकारी लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने बताया कि इस बार गानों और टीचरों की मेहनत ने नामांकन को लेकर बहुत असर डाला है। अब गांव और शहर में लोग खुद आकर नामांकन के बारे में पूछ रहे हैं।