-शिकायत कर्ता ने एसपी को भेजा है वीडियो, कार्रवाई शून्य
बक्सर खबर। पुलिस अपने तेवर के लिए जानी जाती है। हालांकि समय – समय पर उसके ऊपर फेवर (पक्षपात) के आरोप भी लगते हैं। खबर में इन वाक्यों का जिक्र करने की वजह यह है कि दो नवंबर को एक वीडियो बक्सर खबर के पास आया। भेजने वालों ने बताया किसी के जन्मदिन के मौके पर शहर में हर्ष फायरिंग की गई। हमने पूछा वीडियो आपने पुलिस को क्यूं नहीं भेजा। बिहार में तो ऐसा करने वालों को पुलिस तुरंत टांग देती है।
शिकायतकर्ता ने कहा एसपी तक को वीडियो भेजा है। हमने कहा चलिए एक-दो दिन इंतजार करिए। शायद जांच के बाद कार्रवाई हो। लेकिन, तीन दिन का समय गुजर चला है। शहर के एक हिस्से में इस तरह की गोलीबारी हुई और पुलिस खामोश रही। इसका मतलब अभी हमें भी समझ नहीं आया। अलबत्ता हम उसे प्रकाशित कर रहे हैं। अगर पुलिस ने कुछ कदम उठाया होगा। तो वह जानकारी भी जल्द ही सामने आ ही जाएगी।