बक्सर खबर । पिछले 24 घंटे के दौरान दो भाइयों की मौत सिमरी थाना के सइहार गांव में हो चुकी है। एक दिन पहले बगूना नट (36) मौत हुई। अगले दिन गुरुवार को हुसैन नट(42) की मौत हो गई। इसको लेकर हुसैन नेट के परिजनों ने सिमरी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बबन यादव और अन्य चार लोगों ने मिलकर हुसैन को बुरी तरह पीटा था। इस वजह से उसकी मौत हुई है।
शिकायत करने वालों के अनुसार कुछ दिन पहले बबन यादव के खेत में मवेशी चले गए थे। इससे नाराज यादव परिवार के लोगों ने उसे पीटा था। इसी कारण उसकी मृत्यु हुई है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है वह बीमार था टीवी रोग होने के कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने घटना की सत्यता जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस के अनुसार दूसरे भाई की मौत से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है।