‌‌‌ हुजूर एक नजर इधर भी : तेल को छोड़िए हवा भी हुई महंगी

0
472

-दिखावे के लिए रखी गई है पेट्रोल पंप पर हवा बनाने की मशीन  
बक्सर खबर। तेल का मूल्य जब बढ़ता है तो लोग खुब चिल्ल पो मचाते हैं। लेकिन, पंप वाले जब ग्राहकों की सुविधा में कटौती करते हैं तो कोई आवाज नहीं उठाता। आज की खबर प्रशासन के कान में तेल डालने के लिए है। क्योंकि महंगाई के इस दौर में वाहन चालकों को टायर में हवा चेक कराने पर भी ज्यादा खर्च उठाना पड़ रहा है। कल तक बाइक में हवा चेक करने और भरने का खर्च पांच रुपये था। लेकिन, अब वह भी दस रुपये पहुंच गया है। जबकि यह सुविधा सभी पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को फ्री में देने का प्रावधान है। इसकी जांच जिले के अधिकारी भी कर सकते हैं। जैसे परिवहन पदाधिकारी व आपूर्ति पदाधिकारी आदि।

आइए आपको मौजूदा हालात से अवगत कराते हैं। अक्सर समय के अभाव में भागते लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे पाते। इसकी एक दूसरी वजह भी है। लोगों को यह पता भी नहीं उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं पंप पर नि: शुल्क मिलती हैं। जैसे हवा, पानी, शौचालय आदि। समय-समय पर पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी इसकी जांच करने आते हैं। लेकिन, संचालकों की खातीरदारी उन्हें कुछ कहने नहीं देती। और जिले के अधिकारियों को धौंस जमाने से फुर्सत नहीं है। नतीजा बाइक से लेकर कार चलाने वाले तक इस लूट का शिकार हो रहे हैं। इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। हालांकि हम यह नहीं कहते। किसी भी पेट्रोल पंप पर यह सुविधा नहीं है। लेकिन, अधिकांश जगह सिर्फ दिखावे के लिए मशीन रख छोड़ी है। आप यह भी कह सकते हैं, हवा बनाने के काम आ रही है हवा की मशीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here