सफाई कर्मियों का मानदेय हड़पने के आरोप में धनसोई के मुखिया गिरफ्तार

0
1609

-पांच स्वच्छता कर्मियों ने की थी शिकायत, कई एटीएम बरामद
बक्सर खबर। स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय धनसोई के मुखिया तुलसी साह ने हड़प लिया। उन्होंने एटीएम कार्ड के माध्यम से 25-25 हजार रुपये की राशि खाते से निकलवा ली थी। इसका आरोप लगाते हुए रामचंद्र डोम, कंचन देवी समेत पांच लोगों ने यह आरोप लगाया था। एसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार इन सभी की शिकायत पर धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच में मुखिया तुलसी साह समेत उनके एक सहयोगी मुकेश कुमार राम को भी गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 17 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया था। फिनो बैंक का खाता मुखिया के सहयोग से खुलवाया गया था। उन्होंने सारे एटीएम अपने पास रख लिए थे। जब खाते में मानदेय की राशि आई तो रुपये निकाल लिए और हम सभी को पांच-पांच रुपये देकर चलता किया। साथ ही धमकी दी थी। अगर शिकायत करोगे तो काम से हटा दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। आज सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here