‌‌‌शहर के ग्यारह स्थानों पर लगे स्वास्थ्य शिविर

0
171

-आरएसएस के सेवा प्रकल्प ने चलाया अभियान
बक्सर खबर। स्वामी विवेकानंद की जंयती पर 12 जनवरी को शहर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। इसमें सबसे खास कार्यक्रम रहा सेवा बस्तियों में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर। शहर के 11 स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व नेशनल मेडिको के सहयोग से सेवा कार्य हुआ। जिसमें इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान के चिकित्सकों ने सहयोग किया।

स्वास्थ्य जांच के साथ इन शिविरों में मरीजों को दवाएं भी मुफ्त उपलब्ध करायी गई। पूरे कार्यक्रम की देखरेख गंगाधर व समुति उपाध्याय ने की। इसे सफल बनाने में अंशुमान, विमल, राहुल, गौरव, आशुतोष, अविनाश, चन्द्रभूषण, संतोष, शिवानन्द, संजय , मृत्युंजय, आलोक, अभिजित, रजनिकांत, दिनेश, अशोक, कुंदन, अनिल, इश्वर दयाल, मोहन, गौतम, प्रेम, विकास, जगदीश, अरविंद आदि स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here