काला बिल्ला लगाकर स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटरों ने जताया विरोध

0
576

-छह से आठ वर्षो तक सेवारत कर्मियों के साथ हो रही मनमानी
बक्सर खबर। स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे डाटा ऑपरेटरों के साथ विभाग मनमानी पर उतर आया है। छह से आठ वर्ष तक वे सेवा देते रहे। अब उनके नियोजन को आरक्षण के नाम पर चुनौती दी जा रही है। इस व्यवस्था के खिलाफ बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित डॉटा ऑपरेटर संघ पटना के निर्देश पर शनिवार से जिला में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स पर कार्यरत ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। ऑपरेटरों ने संघ के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को अपनी मांग सौंपी है।

उनका कहना है अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कार्य का बहिष्कार के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति का घेराव भी किया जाएगा। मांगों को लेकर ऑपरेटर संघ के नितिन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स के तहत पिछले छह वर्षो से कार्य कर रहे है। कोविड माहामारी के दौरान भी विभाग के तरफ से मिले कार्य को बेहतर ढंग से किया। सरकार हर वर्ष नई-नई कंपनी से करार कर हम डाटा ऑपरेटरों के साथ शोषण करने की खुली छुट दे देती है। हर वर्ष नई कपंनी के द्वारा ऑपरेटरों का शोषण किया जाता है।

ऑपरेटरों ने कहा कि इस वर्ष भी राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा उर्मिला नामक कंपनी से करार कर लिया। ऑपरेटरों के मुताबिक कंपनी ने इस तरह के नियम रखे है कि पूर्व से कार्यरत सभी ऑपरेटर लगभग छंट जाएंगे या स्वत: नौकरी छोडऩे को मजबुर हो जाएंगे। कंपनी के मनमानेपूर्ण रवैये को लेकर ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगातार अपना विरोध जता रहे है। ऑपरेटरों ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो मंगलवार को कार्य बहिष्कार के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। मौके पर जिले के सभी डॉटा ऑपरेटर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here