बक्सर खबर। आज शुक्रवार को किला मैदान में स्वास्थ्य महाकुंभ लग रहा है। जिसमें देश-विदेश से तीन सौ चिकित्सक पहुंच रहे हैं। इस मौके का लाभ वैसे लोगों को उठाना चाहिए। जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श की जरुरत है। ऐसे मौके कभी-कभी ही मिलते हैं। सूचना के अनुसार देश के चारों महानगर के सभी बड़े अस्पतालों से अनुभवी चिकित्सक पहुंच रहे हैं। केंसर हास्पिटल मुंबई और एम्स दिल्ली के चिकित्सक भी उपस्थित हैं। जो मरीजों की उचित जांच करेंगे। मौके पर ही उपलब्ध संसाधनों से जांच भी होगी। उसे जरुरी दवाएं भी दी जाएगी।
अगर आपका रोग गंभीर रहा तो यहीं से आपको संबंधित बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा। जिसका समय और तिथि आपको बता दी जाएगी। शिविर के दौरान साइकेट्री अर्थात मनो चिकित्सक भी रहेंगे। ऐसे बहुत से रोगी हैं। जो मानसिक रोगों से परेशान हैं। दो दिन तक चलने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर का लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है। जो जरुरत मंद हो। इस लिए अवसर से चुके नहीं। इसकी सूचना भी लोगों को दें। स्थानीय सांसद ने इसके लिए गुरुवार की शाम भूमि पूजन का कार्य भी किया।