-कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया फोर टी का फार्मूला
बक्सर खबर। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बीमार हो चुकी है। लोगों को जरुरी सुविधाएं नहीं मिल रहीं। हालांकि महामारी के कारण पूरा देश परेशान हैं। लेकिन, केन्द्र की गलत नीतियों और सरकार की अक्षम नीति के कारण बिहार में स्थिति भयावह हो गई है। यहां की सरकार तो शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सर छिपाकर तूफान के गुजर जाने का दुहाई दे रही है। यह बातें आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहीं।
उन्होंने कहा जो वर्तमान दौर में है। इसमें शासन और प्रशासन सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं। पूरे जिले का हाल बेहाल है। क्योंकि यहां कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। तथागत ने कहा हम मांग करते हैं। बक्सर और डुमरांव में 50-50 बेड का अस्पताल हो। जहां कोविड संक्रमितों का उपचार हो सके। इसके लिए उन्होंने फोर टी का फार्मूला भी दिया। जिसमें ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की बात कही। प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ पार्टी नेता राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।