हार्वेस्टर चालक स्वस्थ्य, तनाव हुआ कम

0
1928

आश्रय देने वाले परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव
बक्सर खबर। जिस हार्वेस्टर चालक को लेकर डुमरांव अनुमंडल के कई गांवों में संशय विद्यमान था। वह अब स्वस्थ्य हो गया है। आज रविवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए यह बात डीएम अमन समीर ने कही। जिस आशापडऱी गांव में उसके रुकने के कारण लोग परेशान थे। वहां से चार लोगों की जांच भेजी गई थी। वह सभी भी नेगेटिव आए हैं।

इतना ही नहीं चालक को नेनुआं गांव से ट्रेस किया गया था। वहां के रहने वाले कुछ लोगों की जांच हुई थी। एक व्यक्ति और संक्रमित मिला था। लेकिन, वह भी स्वस्थ्य हो गया है। सबकी सजगता के कारण समय रहते उस श्रृंखला को फैलने से रोक लिया गया था। चालक मूल रुप से कहीं और का है। सबसे पहले वह ब्रह्मपुर के एक गांव में आया था। वहां से आशापडऱी, नैनीजोर आदि गांवों में गया था।

जब उसके संक्रमित होने की बात सामने आयी तो सभी लोग परेशान हो गए। दियरांचल के लोग तो ऐसे दहशत में आ गए कि सभी एक दूसरे को शक की नजर से देखने लगे। लेकिन, इस दौरान जो दूरी पैदा हुई। उसने इस चेन को फैलने नहीं दिया। इस लिए जरुरी है, आप किसी से भी मिले। सावधानी बरतें। क्योंकि अभी खतरा टला नहीं है। तभी इतनी सतर्कता से सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन के पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here