-रविवार को परंपरा के अनुरुप विसर्जन से बचेंगे लोग
बक्सर खबर। कोविड की धधकती गाइड लाइन का असर सरस्वती पूजा के उत्सव पर देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय समेत डुमरांव शहर में भी चौक-चौराहों पर पूजा न के बराबर हो रही है। लेकिन, ग्रामीण इलाकों में उत्साह चरम पर है। न किसी का गम न कोई मलाल। कोविड की चेतावनी से कम खर्च में पूजा निपटनो का मौका मिल गया है।
बावजूद इसके हर गांव में एक नहीं दो से तीन जगह पूजा हो रही है। स्कूली छात्र से लेकर छोटे बच्चे तक पूरे उत्साह से सरस्वती मैया की जय-जय करते देखे जा सकते हैं। पूछने पर कइयों ने कहा पूजा दे दिन होगी। रविवार को विसर्जन नहीं होगा। लेकिन, पूजा करने वालों को प्रतिमा के विसर्जन के समय ध्यान रखना होगा। गंगा में ऐसा करने की मनाही है। इस लिए गांव के तालाबों में यह कार्य करें। यही श्रेयकर है।