‌‌‌शहर में शुरू हुआ हेलमेट चेकिंग अभियान, लगी वाहनों की कतार

0
732

-बाइक चालक व सवार दोनों के लिए अनिवार्य है पहनना
बक्सर खबर। शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। जैसा की पूर्व में सूचना दी गई थी। 26 सितंबर से वन वे ट्रैफिक सिस्टम के साथ दोनों सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। शुरुआत के तीन दिनों तक ढील मिलेगी। इसके उपरांत सख्ती बढ़ा दी जाएगी। यहां ढील का तात्पर्य पीछे वाले सवार से है। इस आदेश को अमल में लाने का अभियान पुलिस ने शुरू कर दिया है।

बुधवार को शहर के मॉडल थाना के समीप सख्त चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान जो लोग बगैर हेलमेट के नजर आए। उनको पुलिस ने रोक लिया और जुर्माने की रशीद थमा दी। दोपहर के वक्त मॉडल थाना के समीप तो जैसे वाहनों की कतार लग गई। पुलिस का यह अभियान देख लोग रास्ता बदल भागने लगे। लेकिन, जो चेकपोस्ट तक पहुंच गए। उन्हें जुर्माना अदा करना पड़ा।

-ट्रैफिक पोस्ट पर एकत्र लोगों की भीड़

पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें कि शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो गया है। अब शहर में प्रवेश करने वाले वाहन मॉडल थाना से एमपी हाई स्कूल, रामरेखा घाट, पीपी रोड के रास्ते शहर में जाएंगे। और लिंक रोड से होकर मेन रोड में प्रवेश कर सकेंगे। और मेन रोड के रास्ते ही लोग सिंडिकेट से मॉडल थाना तक वापसी का रूट तय किया गया है। वैसे रामबाग की गली, पुस्तकालय रोड, ठठेरी बाजार, मुनीम चौक आदि के रास्ते भी मेन रोड में वाहन लेकर आया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here