बक्सर खबर । खबर को पढऩे वाले यह जान लें। इस माह की 23 तारीख से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है। प्रशासन लोगों को जागरुक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा। पहले एक दो दिन बगैर हेलमेट बाइक चलाने अथवा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को फूल भेंट किया जाएगा। उसके बाद जुर्माना भी वसूला जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए 12 अप्रैल को ही जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें यह बताया गया अभियान का प्रारंभ 23 को प्रात: सात बजे किला मैदान से होगा। जिसमें जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को इसकी जानकारी दी गई है।
यातायात जागरुकता के लिए चलने वाले अभियान में मुफ्त आंख जांच शिविर, नुक्कड़ नाटक, जागरुकता शिविर, स्कूलों में प्रतियोगिता, सभी वाहन विक्रेताओं के साथ बैठक आदि का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि परिवहन विभाग व अन्य संबंधित पदाधिकारी सड़क किनारे स्कूलों के आस-पास हार्न बजाने, मोड़ अथवा अन्य आवश्यक जगहों पर उचित मार्ग निर्देशक बोर्ड लगाने की कार्रवाई पूरी करेंगे। जिससे लोगों को यातायात नियमों के पालन में सुविधा हो। अगर किसी मोड अथवा ऐसी जगहों पर बैनर पोस्टर लगे हों। जिनसे वाहन चलाने वालों को परेशानी हो रही हो तो उसे तत्काल हटाया जाए।