हेरिटेज स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

0
82

बक्सर खबर। शहर के करीब अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन उत्साह और देशभक्ति के वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन द्वारा शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। स्कूल के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने देशभक्ति नारों के बीच झंडोत्तोलन किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक और प्राचार्या डॉ सुषमा कुमारी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता और इसके पीछे के संघर्षों को याद करते हुए प्रेरणादायक भाषण दिए। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का माहौल बनाया। स्कूल के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक ने राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अभिषेक सिंह ने छात्रों को शिक्षा के साथ खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हेरिटेज स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्राएं व शिक्षक

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 के छात्र श्रेष्ठ पाठक और छात्रा अनन्या तिवारी ने प्रभावी ढंग से किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, और भाषणों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में नायरा देवशिल्पी, वागीशा पाठक, माही, वंशिका अग्रवाल, खुशी कुमारी, कस्तूरी मिश्रा, नव्या सिंह, नीति कुमारी सहित अन्य छात्रों ने हिस्सा लिया। अंत में छात्र श्रेष्ठ पाठक ने सभी शिक्षकों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सुदीप कुमार पाठक और नंदन पाठक का विशेष आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने स्कूल के सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना भर दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here