बक्सर खबर। आज गुरुवार को हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पाठकों को ज्ञात हो कि देश के महान वैज्ञानिक डा. सीवी रमन की याद में 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 5 से लेकर 9 वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक क्रियाशील माडल का बच्चों ने प्रदर्शन किया। जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया।
छात्रों द्वारा रोबोर्ट, प्रोजेक्टर ,पवन उर्जा, स्मार्ट विलेज, स्मार्ट सिटी, ज्वालामुखी एवं उनके प्रकार, सोलर एनर्जी प्लांट, वैक्यूम क्लीनर, ड्रिप एरिगेसन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेवागे वाटर ट्रीटमेंट, स्क्रीन सिक्यूरिटी सिस्टम , सेविंग ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी , डिजिटल इंडिया, अर्थक्वेक अलार्म, लेजऱ सिक्यूरिटी सिस्टम, बॉर्डर सिक्यूरिटी अलर्ट, वाटरहीटर, वाटर ओवरफ्लो अलार्म, हाइड्रोलिक मैजिकल ट्रैक, इत्यादि को प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं आगंतुक अभिभावक बच्चो के माडलों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। सबने छात्रों के अथक परिश्रम की प्रशंसा की।