– लोभ में सामाजिक मर्यादाएं हो रहीं तार-तार
बक्सर खबर। पहले खबर जान लिजिए। उसके बाद शीर्षक का तात्पर्य आपको स्वयं समझ में आ जाएगा। नावानगर थाना के सोनवर्षा ओपी में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज हुई। घटना दगौली गांव की है। जहां पुत्र ने अपने ससुर व साले की मदद से पिता को जमकर पीटा। दो भाई विरोध करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसकी शिकायत उसके पिता सुदामा सिंह ने ही पुलिस से की है। उन्होंने अपने पुत्र, उसके ससुर, साला समेत पांच को नामजद किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि संपत्ति के लोभ में मेरे पुत्र धर्मेंद्र ने अपने ससुर झपसी साह, साला मोनू और सोनू की मदद से हमारे साथ मारपीट की। जिसमें मेरे दो पुत्र विक्रमा व शंभु साह भी घायल हुए हैं।
आवेदन में विवाद का कारण भी ऐसा बताया गया है कि उसे जानकार आप दंग रह जाएंगे। शिकायत कर्ता ने कहा है कि मेरा बेटा दरवाजे पर बंधी भैंस को अपनी ससुराल का बता रहा था। अपनी ससुराल तिलकपुरा, हसन बाजार से कुछ लोगों को बुला रखा था। जब उसको रोका गया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। ऐसा होते देख जब गांव के लोग वहां पहुंचने लगे तो वे भाग निकले। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि उनका आवेदन प्राप्त हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। जबकि घायलों का कहना था। नावानगर अस्पताल में हमारा उपचार हुआ है। दो लोग अभी भी वहां इलाजरत हैं।