सड़क हादसे से मचा हाहाकार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम बक्सर खबर। रविवार सुबह डुमरांव-विक्रमगंज पथ पर नोनिया डेरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरान सराय थाना क्षेत्र के रविंद्र राम,पिता दुधनाथ राम और छोटक राम, पिता नमो राम बाइक से गांव से डुमरांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों युवकों को पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रविंद्र राम ने दम तोड़ दिया। वहीं, छोटक राम की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरांव-विक्रमगंज पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। कोरान सराय थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी वाहन और उसके चालक का पता लगा लेगी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
समाचार लेखन में 5W 1H(what,whiy,who, when,where & how) का ध्यान रखना जरूरी होता है। बाकी, एडमिन समझदार हैं।