बक्सर खबर : शहर प्रमुख स्कूल हेरिटेज में सोमवार को विज्ञान सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी के दौरान शहर आम आदमी के जीवन से जुड़े उपयोगी उपकरण एवं शहर की जरुरत के हिसाब से विकसित शहर का स्वरुप तैयार किया गया। हमारा शहर कैसा हो। इसका साकार रुप छात्रों ने प्रदर्शित किया। वहीं छात्राओं ने विकसित शहर के साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण को अपने माडलों में प्रमुखता दी।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक व निदेशक प्रदीप कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से किया। शहर के प्रबुद्ध जनों का बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने छात्रों को अपने सुझाव दिए। उनकी बेहतर सोच और साकार प्रदर्शनी के लिए हौसला भी बढ़ाया। डा. प्रवीण तिवारी, डा. जय प्रकाश मिश्रा, ई. आनंद कुमार मिश्रा, प्रो. राजेश कुमार, राजीव रंजन आदि उपस्थित रहे। निदेशक प्रदीप पाठक और प्राचार्य सुषमा पाठक ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।

इनके अलावा अपने बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। छात्रों में मिहीर, मानस, अमित, अंकित, स्वेच्छा, सोनाली, सूरज, अमिषा, आदिती, अविनाश, रोहित, शुभम, साक्षी, प्रगति, रीमा, दिवाकर, मैत्री, रौनक, अजीत, सुधांशु ने हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में रोहित, राहुल, एकबाल, शिवम, सुनील, अभय, पीयूष, राकेश, बसंत, समीक्षा, दीपक, सुष्मिता आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।
