हिंदू नव वर्ष पर बच्चों के बीच मिष्ठान और शिक्षण सामग्री का वितरण

0
53

विश्वामित्र सेना और महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने निशुल्क शिक्षा केंद्रों में बांटी खुशियां                      बक्सर खबर। हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर विश्वामित्र सेना एवं महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने निशुल्क शिक्षा केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के बीच मिष्ठान और शिक्षण सामग्री वितरित कर खुशियां बांटी। इस अवसर पर बच्चों को हिंदू नव वर्ष के महत्व और उसकी सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराया गया। विश्वामित्र सेना एवं महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि हिंदू नव वर्ष हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है।

इस अवसर पर हमें आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को समझाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित कर समाज को सशक्त बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय और जिला शिक्षा संयोजक धीरज कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह और आनंद का माहौल देखने को मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here