बक्सर खबर। 26 जनवरी को ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का आज जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने परेड में भाग लेने वाले बिहार सशस्त्र पुलिस, बिहार सशस्त्र महिला पुलिस, बिहार रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट और अन्य सभी प्लाटून का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि समारोह बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।