सफेद डिटर्जेंट पाउडर की मेजबानी में रंगों से सराबोर हुआ होली मिलन समारोह बक्सर खबर। पीपी रोड स्थित एक मैरिज हॉल में सफेद डिटर्जेंट पाउडर के सौजन्य से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मां सरस्वती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रामबाबू जायसवाल ने जिले के ग्रॉसरी विक्रेताओं को आमंत्रित किया, जहां सभी दुकानदारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित विक्रेताओं ने हंसी-ठिठोली और स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया।
इस मौके पर कंपनी के ग्रोथ ऑफिसर रोहित केसरी और ग्रोथ इंचार्ज अंकित शर्मा ने सफेद डिटर्जेंट पाउडर की विशेषताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अब होली के रंगों की चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि सफेद डिटर्जेंट पाउडर से सभी दाग धुलकर कपड़े फिर से चमक उठेंगे। कार्यक्रम में रंजीत कुमार, उपेंद्र सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर सहयोगी अजित केसरी, गौरव जायसवाल सहित शहर और आसपास के कई प्रतिष्ठित दुकानदार शामिल हुए। इस रंगारंग आयोजन ने न केवल होली का उल्लास बढ़ाया बल्कि विक्रेताओं को उत्पाद की गुणवत्ता से भी अवगत कराया।