हरिकिशुनपुर में हावड़ा नवज्योति ने बांटी होली पर खुशिया
बक्सर खबर। समाज के कमजोर तबके के बच्चों को समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध संस्था हावड़ा नवज्योति ने अपनी प्रतिबद्धता का दायरा बढ़ाना शुरू किया है। हावड़ा तक सीमित संस्थान की क्रियाशीलता बिहार के गांवों तक पहुंच चुकी है। इसी क्रम में हरिकिशुनपुर गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गांव के बच्चों व बुजुर्गों के साथ होली मिलन मनाया गया। संस्था की ओर से गांव के वृद्धों में वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर डुमराव के डीएसपी केके सिंह, एमयू के सीनेट सदस्य प्रदीप दूबे, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मलाकार, नंद कुमार तिवारी, मुखिया संघ अध्यक्ष ललक राय, एसआइ आलोक रंजन, एसआइ राकेश कुमार, एसआइ संतोष कुमार, सैनिक संघ के रामनाथ सिंह, लोकप्रिय नेता नवीन निश्चल चतुर्वेदी, डॉ. मनोज पांडेय, अमित कुमार राय सहित अन्य गणमान्य व ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव प्रभात मिश्र,संस्था के उपाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, बक्सर के इंचार्ज रंजन कुमार पांडे, विजय खरवार, विनय शंकर, वीरेंद्र यादव, सोनू शर्मा, सूरज शर्मा, चन्द्र बली शर्मा आदि मौजूद रहे।