सभापति कमरुन निशा और कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने दी शुभकामनाएं बक्सर खबर। नगर परिषद कार्यालय परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन सभापति कमरुन निशा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद के कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, वार्ड पार्षदों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमा यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय तथा जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
होली मिलन समारोह के दौरान आयोजित पारंपरिक होली गायन ने पूरे माहौल को रंगीन बना दिया। ढोलक की थाप पर स्थानीय कलाकारों ने होली के लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, सफाई कर्मचारी और नगर परिषद कर्मी थिरकते नजर आए।कार्यक्रम के अंत में समष्टि भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों ने एक साथ बैठकर भाईचारे का परिचय देते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

सभापति कमरुन निशा ने नगरवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि”होली का पर्व हमें प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देता है। यह रंगों का त्योहार हमें समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का अवसर प्रदान करता है। मेरी कामना है कि यह होली बक्सर वासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।”

कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने भी नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “होली का पर्व समाज में आपसी प्रेम और एकता को मजबूत करता है। नगर परिषद बक्सर स्वच्छता और सौहार्द्र के लिए लगातार प्रयासरत है। इस पावन पर्व पर मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए रंगों के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।” इस मौके पर पूर्व उपमुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव, समाजसेवी श्याम प्रकाश सिंह, जदयू के उपाध्यक्ष रवि राज, जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर, पार्षद झब्बु राय, राहुल यादव, पिंटू गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य बसंती देवी, पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, डब्बू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।