बक्सर खबर : शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में लगी डुमरांव पुलिस को शुक्रवार की शाम बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के अधार पर नंदन गांव में छापामारी की। गांव से बाहर एक खलिहान में पुआल में छिपाकर रखी 30 पेटी शराब जब्त की। 180 एमएल की 1152 शीशी शराब मिली। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जबकि उसका भाई भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर अकालुपुर डेरा निवासी पप्पू यादव पिता श्रीभगवान यादव है।
उसका बड़ा भाई रामप्रवेश यादव भागने में सफल रहा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि अकालुपुर डेरा में शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने जाल बिछा चिन्हित खलिहान में छापेमारी कर पुआल से शराब की पेटियां खोज निकाली। इस दौरान पुलिस ने तस्करी के काम में आने वाली बाइक तथा ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार तस्कर ने शराब से जुडी कई अहम जानकारी उपलब्ध कराई है।