बक्सर खबर। बक्सर गया स्नातक विधान परिषद क्षेत्र से भावी प्रत्याशी और बीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष इंजीनियर अवधेश कुमार के द्वारा बक्सर के गोयल धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्नातक वोटरों को सदस्यता दिलाने के साथ अपने टीम के सभी सदस्यों को स्नातक वोटर बनाने और वोटर बनने के संकल्प में अपनी अहम भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक लोग शामिल हुए।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि गया 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर इंजीनियर अवधेश सिंह को हम लोग शुभकामनाएं देते हैं और सभी लोगों से अपील करते हैं कि इनकी जीत सुनिश्चित कराने में सभी लोग अपना सहयोग दें। हम लोगों के तरफ से भी इन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया गया है। यदि सबका समर्थन और आशीर्वाद मिलता है तो इन्हें जरूर कामयाबी मिलेगी। सभी लोगों से सहयोग की कामना है ताकि हमारा जो यह अभियान है वह सफल हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अवतार पांडे ने किया जबकि संचालन भाई रामजी तिवारी ने किया। इस दौरान कल्लू राय, रविंद्र मिश्र उर्फ कोराइल बाबा, संजीवनी ग्रुप के चेयरमैन डॉ बीके सिंह, शहरी तिवारी, सोनू कुमार, सुनीता देवी, डॉक्टर हींग मणि देवी, गुड्डू राय, बृजमोहन राय, दिनेश श्रीवास्तव, कृष्ण बिहारी राय, बबीता गुप्ता, शशिकांत तिवारी, संगीता देवी, बलिराम राय, ओंकार राय, नवीन कुमार, चंदन जी, जाकिर हुसैन और धनंजय राय मौजूद रहे।