शहीदों का सम्मान : दिन में रक्तदान, संध्या वेला में दीप दान

0
241

बक्सर खबर । हम घर में दिवाली मनाए और शहीदों को याद नहीं करें। ऐसा उचित नहीं। इसकी सीख चौसा के युवाओं ने शनिवार को दी। उनके द्वारा व्यापक तैयारी कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। फिर संध्या वेला में शहीद परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया। युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा पहुंचे।

बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कारगिल युद्ध मे शहीद ललन यादव जी के पुत्र और चौसा बैंक डकैती काण्ड में शहीद नन्द कुमार यादव के परिजनों को संस्था द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। छात्र नेता नवीन तिवारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन रामजी सिंह ने किया। इससे पूर्व हुए रक्तदान शिविर में कुल पन्द्रह युवको ने रक्त दिया। जिनमें रवि कुमार, आकाश पांडेय, सन्नी वर्मा, अखिलेश सिंह, संजीव गुप्ता, मनीष उपाध्याय, आनंद रंजन दुबे, अरविंद कुमार, ज्योति प्रकाश, सुजीत कुमार, भरत पांडेय, नवीन, सोनू दुबे, हरेन्द्र शामिल थे। संध्या वेला में एक दीप शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश भुवन, पूर्व जिला पार्षद सुनील यादव, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में सोनू दुबे, ज्योति कुमार, हरेंद्र जी, भोलू वर्मा, पप्पू दुबे, मिरिनजा खा आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here