बक्सर खबर। बीपीएससी की परीक्षा में सफल हुए युवाओं को शहर के लोगों ने मिलकर सम्मानित किया। गोयल धर्मशाला में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मनोज गुप्ता जो सीओ बने हैं, सोनू जायसवाल जिन्हें जिला नियोजन पदाधिकारी बनाया गया है, एवं अनिल पासवान जिनका चयन डीएसपी के लिए हुआ है
इन तीनों लोगों को सामाजसेवी, राजनीतिक लोगों ने मिलकर अंग वस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन रामजी सिंह ( पूर्व विधानसभा प्रत्याशी) ने कराया था। इस दौरान अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ आशुतोष सिंह, नप के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, अंग्रेजी के शिक्षक रामबिहारी, सुदामा पांडेय आदि लोग शामिल रहे।