गुंडागर्दी शुरू : छोटू मिश्रा ने मांगी रंगदारी, सिविल लाइन में घमासान

0
1777

बक्सर खबर। सिविल लाइन मुहल्ले में आज मंगलवार को घमासान हो गया। सब्जी बेचने वाले लोगों से छोटू मिश्रा और उसके साथ आए नौ-दस लोगों ने मारपीट की। नतीजा यह हुआ कि सब्जी बेचने वालों का पूरा मुहल्ला ही नगर थाने पहुंच गया। उनका कहना था सोहनी पट्टी का रहने वाला छोटू मिश्रा हम सभी से रंगदारी की मांग कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से वह ऐसा कर रहा था। लेकिन, उसकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज तो हद हो गई। कुछ लोगों को साथ लेकर बाजार में आया और मारपीट करने लगा। जगह-जगह सब्जियां छिट दी।

-हमले में घायल सब्जी विक्रेता

हंगामा मच गया, दोनों तरफ से घमासान हुआ। लोगों की भीड़ बढ़ती गई। अपराधियों को वहां से भागना पड़ा। दो युवक घायल हुए विक्रम तुरहा और मनू तुरहा। हालाकि मारपीट में सोनू, भोलू, चन्द्रमा कई का नुकसान हुआ है। शहर में खुलेआम इस तरह की रंगदारी वाली वारदात ने पूरे मुहल्ले को एकजुट होने पर विवश कर दिया। सभी एक साथ थाने पहुंचे। इनकी संख्या देख पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में देर नहीं की। छोटू मिश्रा समेत नौ-दस लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ। प्राथमिकी में कहा गया है छोटू मिश्रा कुख्यात अपराध कर्मी है। जिसका रिकार्ड पुलिस के पास मौजूद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here